टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत हमेशा से अपनी बेबाकी के लिए मशहूर रही हैं। कोरोना लॉकडाउन के दौरान रतन ने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया जिस पर वह अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें खुलकर व्लॉग के रूप में शेयर करती रहती हैं। रतन ने अपने एक हालिया व्लॉग में बॉलीवुड में होने वाले कास्टिंग काउच पर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि आज से 14 साल पहले एक 60-65 साल के बुजुर्ग प्रड्यूसर ने उन्हें साथ में सोने के लिए बोला था।

रतन को खूब किया बेइज्जत
रतन ने अपने व्लॉग में यह भी बताया है कि यह बूढ़ा प्रड्यूसर इतना बेशर्म था कि उसने उनसे कहा था कि अगर मौका मिला तो वह रतन राजपूत की बेटी के साथ भी सो जाएगा। अपने व्लॉग में रतन ने कहा, ‘इस बात को आज 14 साल हो गए। मैं तब बस मुंबई आई ही थी। एक 60-65 साल का आदमी था जिसने मुझे बहुत बेइज्जत किया था। मुझसे बोला- अपने बाल देखो, अपनी स्किन देखो, देखो कपड़े कैसे पहनती हो। तुम्हारा पूरा लुक चेंज करना पड़ेगा। तुम्हें पूरे मेकओवर की जरूरत है जिसमें 2-2.5 लाख रुपये का खर्च आएगा। लेकिन मैं पैसा क्यों खर्च करूं? अगर तुम चाहती हो कि मैं पैसा खर्च करूं तो तुम्हें मुझे अपना गॉडफादर बनाना होगा। तुम्हें मेरी दोस्त बनना होगा।’

See also  टीवी की संस्कारी बहुएं असल जिंदगी में हैं हद से ज्यादा बो'ल्ड, सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुई तस्वीरें

‘मेरे पिता के उम्र का था वो आदमी’
रतन राजपूत कहती हैं कि वह यह सब सुनकर काफी डर गई थीं। उन्होंने बताया, ‘मैं ऐसी बातें सुनकर हैरान रह गई थी। मैंने उन्हें बताया कि आपकी उम्र मेरे पिता के बराबर है और मैं कैसे आपकी दोस्त बन सकती हूं? हां, मैं आपका सम्मान करती हूं और आप जैसा कहेंगे वैसा करूंगी।’ इसके बाद वह व्यक्ति नाराज हो गया। उसने रतन से कहा, ‘मैं तुम्हारे लिए कुछ भी मुफ्त में नहीं करूंगा, यहां केवल दोस्ती होती है। अगर तुम एक्टिंग की दुनिया में आना चाहती हो तो ये सब ड्रामा करना बंद करो। थोड़ी समझदार बनो।

See also  बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों को फिल्म में काम करने के लिए डायरेक्टर के साथ सोना पड़ा था

‘मैं अपनी बेटी के साथ भी सो जाता’
रतन ने आगे और भी चौंकाने वाली बात बताई। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने उस आदमी से कहा कि वह मेरे पिता की उम्र का है तो वह नाराज हो गया और बोला- सुनो, अगर मेरी बेटी भी एक्ट्रेस बनती तो मैं उसके साथ भी सो जाता।’ रतन ने कहा, ‘मैं उसकी बात सुनकर चौंक गई। कोई अपनी बेटी के लिए ऐसा कैसे कह सकता है। आज भी मेरा मन करता है कि अगर वो मुझे मिल जाए तो मैं उसके मुंह पर जूता मारूं।’

‘कभी कॉम्प्रोमाइज न करें’
Ratan Raajputh ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने किसी भी फिल्म के लिए कोशिश करना बंद कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत गुस्सा आ गया था। आप ही बताओ कि मैं इसे कास्टिंग काउच कैसे कहूं। अगर कोई मुझसे आज ऐसी बात करें तो मैं उसके मुंह पर जूता मारूंगी।’ रतन ने अपने इस व्लॉग में स्ट्रगल करने वालों को यह भी सलाह दी कि वह इंडस्ट्री में कभी भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करें।

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *