बॉलीवुड के परफेक्ट कपल कहे जाने वाले शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद है। सोशल मीडिया और आये दिए यह कपल अपने मजेदार वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते हैं। लोग इन्हें खूब प्यार और आशीर्वाद देते हैं। हालांकि शिल्पा शेट्टी पर यह आरोप भी लगता रहता है कि उन्होंने राज कुंद्रा की पहली पत्नी कविता का घर तोड़ कर अपना घर बसाया। राज की पहली पत्नी ने भी शिल्पा पर कई आरोप लगाए थे। अब इस पूरे मामले में पहली बार राज कुंद्रा ने अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा है। राज कुंद्रा ने एक लंबा इंटरव्यू देते हुए बताया कि पिछले दिनों कविता के एक पुराने इंटरव्यू की वजह से शिल्पा शेट्टी पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे थे। इसलिए उन्हें सामने आ कर अपना पक्ष रखना पड़ रहा है। इस लंबे इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी पहली पत्नी का अफेयर था। उन्होंने इस इंटरव्यू में और भी कई बातें बताई।

See also  कहीं है ‘साली स्टेशन’ तो कहीं ‘बाप और बीवी स्टेशन’, ये हैं 12 भारत के सबसे फनी रेलवे स्टेशन

राज कुंद्रा ने अपनी बात रखते हुए बताया कि ‘मैं इस मुद्दे पर सालों बाद बात करते हूए काफी हल्का महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं सच बोलने की हिम्मत जुटा पा रहा हूँ। मुझे अब इस बात से भी फर्क नहीं’ पड़ता कि कविता इस बारे में क्या कहती हैं। दरअसल मेरी मां ने मेरी पूर्व पत्नी कविता और मेरी बहन के पति वंश को एक साथ आ’पत्तिज’नक स्थिति में कई बार रंगे हाथों पकड़ा था। उस वक्त 2 परिवार बर्बाद हो रहे थे और वे इस बारे में जरा सा भी नहीं सोच रहे थे।’

जब राज से पूछा गया कि अपनी पहली पत्नी से अलग होने के बाद क्या वे कभी कविता से मिले या उनसे बात की तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा -‘मैंने उसके बाद से न तो कभी कविता से बात की और न ही आगे करना चाहता हूं। मैं अपनी बेटी से मिलने के लिए जरूर कोशिश करता रहता हूँ मगर कविता की फैमिली ने कभी ऐसा होने नहीं दिया। मुझे पता है कि जब सही समय आएगा, तो मेरी बेटी को मेरे पास आने से कोई नहीं रोक पायेगा। मैं केवल अपनी बेटी को 40 दिन ही देख पाया हूँ। फिर इसके बाद शिल्पा से शादी करने के बाद मैं इंडिया शिफ्ट हो गया। कविता नहीं चाहतीं कि मैं अपनी बेटी से मिलूं और उस समय पर कोर्ट ने भी कविता के पक्ष में ही फैसला दिया।’

See also  Video: आलिया ने 15 साल की उम्र से लड़कों से की थी हुक अप, खुद कहा- 10वीं क्लास के बॉयफ्रेंड ने 2 साल तक किया...

राज कुंद्रा ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि “जब मैंने पुराने आर्टिकल वायरल होते हुए देखे तो शिल्पा को भेजे, हालांकि इसके बाद भी वह नहीं चाहती थीं कि मैं इस बारे में बात करूं। जो आर्टिकल वायरल हुए वो खासतौर पर शिल्पा के बर्थडे के ठीक बाद वायरल हुए और इससे मुझे काफी बुरा लगा। कविता ने मुझे धोखा दिया ठीक है मगर जिस तरह 2 परिवार बर्बाद हुए उसके लिए मैं उन्हें कभी माफ नहीं कर पाऊंगा। मेरे इस इंटरव्यू से शिल्पा नाराज हैं मगर सच को कभी न कभी सामने आना ही था।’

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *