Urfi Javed New Dress: अपने दुबई टूर के दौरान भी खूब सुर्खियां बंटोरने वालीं उर्फी जावेद शनिवार को मुंबई वापस लौट आईं. उन्होंने पैपराजी ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया और उनके यूनिक से लुक को कैमरों में कैद कर लिया. लेकिन इस दौरान कैमरों के सामने ही कुछ ऐसा हो गया कि उर्फी की फजीहत होते देर नहीं लगी. वहीं अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और हर ओर उर्फी के ही चर्चे हो रहे हैं. ऐसा क्या हुआ हसीना के साथ चलिए बताते हैं आपको.

एयरपोर्ट पर दिखीं टॉ’पले’स
हमेशा की तरह उर्फी नजर आईं तो अपने लुक को लेकर चर्चा में आ गईं. आज मुंबई एयरपोर्ट पर उनका लुक फिर से छा गया. टॉ’पले’स होकर मीडिया के सामने पहुंचीं उर्फी को देखने वाले एक बार फिर हैरान रह गए. वहां मौजूद मुसाफिर भी पलट-पलटकर उर्फी को देखते रहे. पिंक कलर की ब्रा के साथ उर्फी ने अजीब तरीके से डिजाइन की गई पैंट पहनी. हालांकि वो खुद भी इन कपड़ों में काफी अनकम्फर्टेबल नजर आ रही थीं. कभी ब्रा को ठीक करतीं तो कभी बार-बार खिसकती पैंट को. खैर लुक तो चर्चा में आना ही था लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हो गया कि उर्फी का सिर भी चकरा गया होगा.

See also  सैफ को नही बनाना चाहते थे करीना के घर वाले अपना दामाद, आज खुद करीना को भी है सैफ से शादी करने का पछतावा

महिला ने सरेआम पूछा एक सवाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


एयरपोर्ट पर उर्फी चलते-चलते ही पैपराजी से बात कर रही थीं कि तभी एक महिला ने उन्हें रोका वो किसी से वीडियो कॉल कर रही थीं लिहाजा उर्फी ने भी हाथ जोड़कर उन्हें नमस्ते किया. लेकिन अगले ही पल उस महिला ने उर्फी से पूछ लिया- ‘आप कौन हैं’. ऐसे सवाल की उम्मीद किसी को भी नहीं थी. लिहाजा खुद उर्फी भी ये सुनकर चौंक गईं और फिर खुद ही बताया कि वो उर्फी हैं. हालांकि बाद में उर्फी इस बात को हंसी में उड़ाते हुए नजर आईं. र जैसे-तैसे खुद की फजीहत होने से बचाया.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *