महिलाओं की खूबसूरती की बात आती है तो अक्सर मेकअप व कपड़ों की बात की जाती है लेकिन साइंस के अनुसार खूबसूरती यानि की फेस फीचर्स की परफेक्ट प्लेसमेंट से हैं।

हाल ही में साइंस द्वारा भी माना गया है कि 23 साल की सुपर मॉडल बेला हदीद दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं। उन्हें यह खिताब उनके चेहरे पर उनकी आंखें, नाक व होठों की परफेक्ट प्लेसमेंट के कारण दी गई है।

वैज्ञानिकों ने भी किया स्वीकार, यही है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला
हालांकि, इससे पहेल साइंस के मुताबिक़ perfect फिगर के मामले में कैली ब्रूक को सबसे खूबसूरत माना गया था. लेकिन सुंदरता का आकलन चेहरे के हिसाब से होता है और आपको सबसे सुंदर मॉडल से मिलवाने जा रहे हैं.

See also  खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों को फेल करती है प्राण की बेटी

बेला हदीद की खूबसूरती को गोल्डन रेशो ऑफ ब्यूटी फाई ‘Golden Ratio of Beauty Phi’ के अनुसार कैलकुलेट किया गया है। ग्रीस के इस प्राचीन तरीके के अनुसार महिला के चेहरे पर आंखे, आईब्रोज, नाक, होंठ, जबड़ा, चिन व कान की जगह को निधारित किया गया है। इसी के अनुसार बेला के 94.35 फीसदी फीचर उसकी परफेक्ट जगह पर है। इतना ही नही उनकी चिन 99.7 फीसदी परफेक्ट प्लेस पर है। इन्हीं रेशों के चलते बेला हदीद के चेहरे को परफेक्ट निकाल कर विजेता घोषित किया गया है।

PunjabKesari,nari
नोज व लिप जॉब करवाने के लग चुके है आ’रो’प
वहीं दूसरी तरफ लुक्स विभाग द्वारा बेला हदीद की इस जीत में उनकी नैचुरल ब्यूटी हाथ है क्योंकि बेला पर टीनएजर रहते हुए नोज व लिप जॉब करवाने, चेहरे में फिलर्स इंजेक्ट करवाने का आरोप लग चुका है। हालांकि बेला ने हमेशा इस मामलों में चुप्पी साध कर रखी थी।

See also  जहान्वी कपूर ने कैमरे के सामने आते ही उतार दिया कोट, फैंस के छुड़ा दिए पसीने!

दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिकी सिंगर बियॉन्से, तीसरे नंबर पर एक्ट्रेस व मॉडल हर्ड व चौथे नंबर पर अमेरिकी सिंगर व एक्ट्रेस एरियाना ग्रांडे रही हैं।

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *