आईपीएल 2022 का आठवां मैच पंजाब और कोलकाता की टीम के बीच खेला गया. मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य रखा. कोलकाता की टीम ने रसेल के 70 रन की मदद से 4 विकेट खोकर लक्ष्य अर्जित कर लिया.
बल्लेबाजी के दौरान आंद्रे रसेल ने लिविंग्सटन के ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. रसेल ने इस मैच में कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. वहीं बिलिंगिस ने नाबाद 24 रन की पारी खेली.
आंद्रे रसेल अपने आईपीएल करियर का दसवां अर्धशतक जड़ा. इससे पहले पंजाब किंग्स की टीम शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में 18.2 ओवर में 137 रन ही बना सकी. आंद्रे रसेल की 31 गेंदों पर 8 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली.
आंद्रे रसेल ने सैम बिलिंग्स के साथ 5वें विकेट के लिए 90 रन की अटूट साझेदारी की. मैन ऑफ द मैच चुने गए पेसर उमेश यादव (23 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पंजाब की बल्लेबाजी चरमरा गयी.
#AryanKhan, #SuhanaKhan & #AnanyaPanday in the stadium supporting our Knights 💜 #KKR #KKRvsPBKS #KKRHaiTaiyaar #IPL2022 pic.twitter.com/FgfDS5wyA7
— Abhijeet Bhardwaj 𓀠 (@srkian_abhijeet) April 1, 2022
टीम का कोई भी बल्लेबाज KKR की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक सका. पिछले मैच में ताबड़तोड़ छक्के जड़ने वाले शाहरुख खान इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके. शाहरुख खान के शून्य पर आउट होते ही अनन्या पांडे और सुहाना खान ख़ुशी से उछल पड़ी.