बॉलीवुड के बादशाह इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बने हुए है. शाहरुख़ खान के चर्चा में बने रहने के चर्चा में बने रहने की उनकी आने वाली फिल्म पठान है.

जिसका विरोध भी खूब हुआ और समर्थन भी खूब मिला. आपको बता दे की किंग खान लगभग चार साल कोई फिल्म लेकर आ रहें है.

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के इस फिल्म को देखने के लिए लोग बहुत ही जायदा उत्साहित है.

अभी कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड के किंग खान ने पठान फिल्म का टेलर रिलीज किया था. खास बात यह है की शाहरुख खान के फिल्म के के टेलर को लोगो ने खूब सारा प्यार दिया.

See also  ब्रालेट ट्रेंड के कारण ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं बॉलीवुड की 10 अभिनेत्रियाँ

जैसा की आपने देखा ही होगा की पठान फिल्म के गाने भी हित हुई थी. जैसा की आपने खबर सुना ही होगा की किंग खान ने दुनिया की सबसे उची इमारत यानी की बुर्ज खलीफा पर पठान फिल्म का टेलर रिलीज करबाया था.

जिसे देख कर हर कोई चौक गया था. बता दे की पठान जनवरी 2023 में रिलीज होगी.

आपके जानकारी के लिए बता दे की शाहरुख़ खान के पठान फिल्म में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैसे स्टार इस फिल्म में मुख्य किरदार में दिखाई देगी.

ये खूबसूरत और आलीशान बंगला 6000 वर्ग फीट में फैला हुआ है. जिसमें पांच बेडरूम हैं. घर के हर कमरे को एक अलग लुक दिया गया है.

बता दें कि घर को सजाने का काम खुद शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसे बंगले को सजाने में उन्हें चार साल वक्त लगा था.

See also  इन एक्टर्स ने बुढ़ापे की भी नहीं की श'र्म, ज'वा'न हसीनाओं संग हुए इं'टीमे'ट, फैन्स के छूट गए थे पसीने!

इसके अलावा इस बंगले में मल्टीपल लिविंग एरिया बने हुए है. जिसे बड़े-बड़े सोफों के साथ सजाया गया है.

शाहरुख का परिवार इस बंगले की दूसरी मंजिल पर रहता है. इसके अलावा बंगले का का सारा एरिया ऑफिस, पार्किंग, पार्टीज़ हॉल के लिए रखा गया है.

शाहरुख खान के घर में वुडन सीढ़ियों का यूज किया गया है. जो घर एक एलीगेंट लुक देती हैं. इसकी तस्वीर गौरी अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

Advertisement