Actresses who had Miscarriage: बच्चे की खुशी हर औरत चाहती है. वहीं, हमारी एक्ट्रेसेस भी अपने बच्चों से बेहद प्यार करती हैं. हालांकि, मां बनने के लिए इन हसीनाओं ने भी कम मुसीबतों का सामना नहीं किया. दरअसल, बहुत सी कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने मि’सकै’रेज का दुख झेला है. एक मां के लिए अपने बच्चे को खोने से बड़ा दुख नहीं होता. ऐसे में हम आपके लिए उन एक्ट्रेसेस के नाम लेकर आए हैं जो इस द’र्द से गुजरी हैं.

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा 2 बच्चों की मां हैं. बेटे विवान के पैदा होने के बाद शिल्पा ने दूसरे बच्चे की प्लानिंग की थी. हालांकि, उनके कई मि’सकैरे’ज हुए. इसके बाद शिल्पा सेरोगेसी के जरिए बेटी की मां बनीं.

See also  कैमरे के सामने एक नहीं, बल्कि दो म'र्दों को गर्म कर चुकी हैं ये हॉ'ट बालाएं, वेब सीरीज में लगाया भरपूर रोमांस का तड़का

मशहूर एक्ट्रेस काजोल ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके 2 मि’सकै’रेज हो चुके थे. एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म कभी खुशी कभी गम की शूटिंग के वक्त वो प्रेग्नें’ट थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि तब उनका मि’सकै’रेज हो गया था. इसके बाद भी काजोल का फिर मिसकैरेज हुआ. लेकिन इसके बाद वो बेटी न्यासा और बेटे युग की मां बनीं.

शाहरुख खान और गौरी खान 3 बच्चों के माता-पिता हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेटे आर्यन खान के पैदा होने से पहले गौरी को भी मि’सकै’रेज का दर्द सहना पड़ा था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बासरा और क्रिकेटर हरभजन सिंह के 2 बच्चे हैं. हालांकि, दूसरे बच्चे के पैदा होने से पहले गीता बासरा का 2 बार मिसकैरेज हुआ था.

See also  टाइगर श्रॉफ के हाथ से निकली दिशा पाटनी, नए बॉयफ्रेंड संग बे'ड'रू'म वीडियो हुआ वायरल!

टीवी एक्टर करण पटेल की पत्नी अंकिता भी मिसकैरेज का दुख झेल चुकी हैं. वो साल 2018 में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली थीं. लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि अंकिता का मिसकैरेज हो गया था.

शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘परदेस’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी मैरिड लाइफ में कई परेशानियों की वजह से उनका 2 बार मिसकैरेज हुआ था. हालांकि, महिमा तीसरी बार मां बनने में सफल रहीं. आज वो अपनी बेटी की अकेले ही परवरिश कर रही हैं.

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह साल 2017 में सेरोगेसी के जरिए जुड़वां बेटों के माता-पिता बनें. कश्मीरा ने बच्चों के जन्म के बाद बताया कि उन्होंने फैमिली प्लानिंग की वजह से काम से ब्रेक लिया था. लेकिन वो कई सालों तक कंसीव नहीं कर पाईं. फिर जब कश्मीरा नैचुरली प्रे’ग्नें’ट नहीं हुई तब उन्होंने IVF का सहारा लिया. कश्मीरा ने खुलासा किया कि वो 14 बार प्रे’ग्नें’ट होने में विफल रही और उनके मिसकैरेज हुए. इस वजह से कश्मीरा की सेहत पर बुरा असर पड़ने लगा.

See also  प्रकाश राज की दूसरी पत्नी पोनी वर्मा है बेहद खूबसूरत, पहली नजर में प्रकाश राज की पत्नी को देखते ही हो जाएगा प्यार
Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *