टी 20 मैचों का प्रचलन निरंतर बढ़ता जा रहा है.

कश्‍मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) के पहले सीजन का आगाज 6 अगस्‍त से 16 अगस्‍त के बीच होगा. इस टूर्नामेंट में बाघ स्टैलियन्स, मीरपुर रॉयल्‍स, मुजफ्फराबाद टाइगर्स, ओवरसीज वॉरियर, कोतली लॉयन्‍स और रावलकोट हॉक्‍स सहित 6 टीमें हिस्‍सा लेगी.

लीग की शुरुआत से पहले कुछ बड़े नामों को पहले सीजन में शामिल करने के लिए चुना गया है. तिलकरत्‍ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan), मैट प्रियर, मोंटी पनेसर उन स्‍टार्स क्रिकेटर्स की लिस्‍ट में शामिल हैं, जो इस लीग में नजर आएंगे.

शादाब खान, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद बाग स्टैलियन्स की तरफ से नजर आएंगे. ओवेस शाह, शारजील खान, खुशदिल शाह और मोहम्‍मद इरफान को शोएब मलिक ( Shoaib Malik) की अगुआई वाली मीरपुर रॉयल्‍स ने चुना है.

See also  दोहरे शतक से चूके ब्रैथवेट, तोड़ा गेल-रोहित व बाबर का रिकॉर्ड, 49 साल में हुआ ऐसा पहली बार, 411 रन जड़...

Imageइनके अलावा कुछ और बड़े नाम मोहम्‍मद हफीज, सोहेल तनवीर, शोएब मकसूद, तिलकरत्‍ने दिलशान मुजफ्फराबाद टाइगर्स से, मोंटी पनेसर फखर जमां की अगुआई वाली कोतली लॉयन्‍स की तरफ से खेलेंगे.

इस टीम में कामरन अकमल, आसिफ अली, उस्‍मान कादिर भी नजर आएंगे. इंग्‍लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज मैट प्रियर शाहिद अफरीदी की अगुआई वाली रावलकोट टीम में नजर आ सकते हैं.

पूर्व साउथ अफ्रीकन दिग्‍गज हर्षल गिब्‍स ओवरसीज वॉरियर की तरफ से खेलेंगे. कश्‍मीर कमिटी के चेयरमैन शहरयार खान ने कहा कि यह लीग खेलों के मैप पर कश्‍मीर को लाने में अहम रोल निभा सकता है.

Image

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *