नई दिल्ली: फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स की लाइफ देखने में बहुत ही शानदार लगती है, लेकिन उनके अंदर बहुत से राज छिपे रहते हैं। कई बार जब स्टार्स अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करते हैं, तो हंगामा हो जाता है। हाल ही में एक टीवी एक्ट्रेस ने रेडियो शो में से’क्स एडिक्शन पर बात की। साथ ही अपनी जिंदगी से जुड़े ऐसे राज खोले, जिससे पूरी दुनिया में उनकी चर्चा होने लगी।

700 ज्यादा लोगों से संबंध

700 ज्यादा लोगों से सं’बंध

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में टीवी स्टार बेलिंडा लव रायगियर रेडियो शो You’re a Grub Mate में शामिल हुईं। उन्होंने ‘द बैचलर’ समेत कई हिट ऑस्ट्रेलियन शो में काम किया। जब उनसे पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया गया तो 38 साल की बेलिंडा ने कहा कि वो 700 से ज्यादा लोगों के साथ शा’रीरिक सं’बंध बना चुकी हैं। एक वक्त तो ऐसा था कि वो हफ्ते में 6 दिन अपने से”क्स पार्टनर की तलाश करती रहती थीं।

एडिक्शन पर पाया काबू

एडि’क्शन पर पाया काबू

बेलिंडा के मुताबिक उन्होंने 700 लोगों के साथ सं’बंध बनाए लेकिन उनको इस बात पर कोई शर्मिंदगी नहीं है। हालांकि उन्होंने बाद में अपने से”क्स एडिक्शन पर काबू पा लिया। उनको ये भी अभास हुआ कि दिक्कत उनके रिलेशनशिप में थी, क्योंकि वो खराब पु’रुषों की संगति में रहती थीं।

एडिक्शन की वजह क्या थी?

एडि’क्शन की वजह क्या थी?

टीवी एक्ट्रेस ने आगे कहा कि करीब 8 साल पहले मैंने अपने आपको काबू में कर लिया। इसके बाद मैंने कुछ नया करने की सोची और रिलेशनशिप गुरु बन गई। जब उन्होंने अपनी लाइफ पर रिसर्च की तो ये पता चला कि ये ए’डिक्श’न उनके पुराने ज’ख्मों (कड़वी यादों) की वजह से था।

'गलत मतलब से कर रहे सेक्स'

‘गलत मतलब से कर रहे से”क्स’

बेलिंडा के मुताबिक बहुत से लोग आज भी उनकी से”क्स लाइफ पर सवाल उठाते हैं, लेकिन वो गलत हैं। उनको सही से याद नहीं कि उन्होंने कितने लोगों के साथ संबं’ध बनाए, लेकिन ये जरूर पता कि ये आंकड़ा 700 से ज्यादा था। उनके मुताबिक ये सब से”क्स से कहीं बढ़कर एक खूबसूरत एहसास और प्यार के नाम था। अब वो उसी के साथ रहेंगी, जिसके साथ वो कुछ फील करेंगी। उनका ये भी मानना है कि समाज में गिरावट आई है, जिस वजह से लोग गलत मतलब से से”क्स कर रहे हैं।

See also  विलेन नंबर वन रंजीत की बेटी को देख फैंस हुए हैरान, बॉलीवुड एक्ट्रेस को दे सकती है मात
Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *