Actress Sayani Gupta: कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकीं सयानी गुप्ता आज खुद को अपने हुनर की बदौलत साबित कर चुकी हैं. शविवार को उन्हें फिर से स्पॉट किया गया जहां हर कोई उनका अंदाज देख उन्हें देखता ही रह गया.

रविवार को सयानी गु’प्ता कुछ इस अंदाज में दिखीं कि देखने वाले उन्हें देखते ही रह गए. काली साड़ी में सयानी का हुस्न          और भी खिल उठा. लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींच लिया उनके रिवीलिंग से ब्ला’उ’ज ने.

सयानी एक खास मौके पर स्पॉट हुईं तो वो काली साड़ी में हर किसी का दिल चुरा ले गईं. नेट की ब्लैक साड़ी पर बो’ल्ड सा ब्ला’उ’ज सयानी को एकदम अलग ही लुक दे रहा था. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्टाइल की दीवानी हैं ऐसे में सयानी का स्टाइल भी महफिल में हर किसी पर भारी ही दिखा.

See also  मुकेश अंबानी का दुबई वाला घर है सबसे महंगा आलीशान घर, देखिये आलीशान घर की तस्वीरें

सयानी गुप्ता हाल ही में अपने नए हेयरस्टाइल को लेकर छाई हुई थीं. उन्होंने अपने बालों को कटवाकर नया लुक दिया है ऐसे में जब इस हेयरस्टाइल के साथ सयानी इंडियन लुक कैरी किया तो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगने ही थे.

किसी भी इवेंट में अपने स्टाइल से सयानी लाइमलाइट बंटोर लेती हैं और इस बार भी उन्होंने वही किया. रही सही कसर पूरी कर दी उनकी प्यारी सी स्माइल ने जिसके लिए सयानी हमेशा ही तारीफ पाती हैं.

सयानी कमाल की एक्ट्रेस हैं जो अपने हर किरदार को ना सिर्फ निभाती हैं बल्कि उसे जीती हैं. यही वजह है कि आज सयानी इंडस्ट्री में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अक्षय कुमार से लेकर पंकज त्रिपाठी तक के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं सयानी

See also  कच्चा बादाम गर्ल ने मालदीव से शेयर की अपनी फोटोज, तस्वीरों में दिखाया बेहद हॉ'ट फिगर…
Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *