करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ का सीजन 7 शुरू हो चुका है. बता दे की इस शो में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर पहुंची थी. आपको जानकारी होगी की सारा और जान्हवी बचपन से एक-दूसरे के नजदीकी दोस्त है. वही अक्सर दोनों को कई मौके पर स्पॉट किया गया है.

हाल ही में दोनों एक्ट्रेस मालद्वीप में छुट्टियां एंजॉय करते नजर आई थी. बता दे की इस शो में करण जौहर ने सारा अली खान और जाह्नवी कपूर से कई पर्सनल सवाल किये. करण ने सारा अली खान से उनके एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में भी एक पर्सनल सवाल किया जो वाकई में चौका देने वाला था.

See also  देओल खानदान की बहू हैं करोड़ों की मालकिन, खुद खड़ा किया है मेहनत से बिजनेस

इस शो में करण जौहर ने सारा से उनके एक्स बॉयफ्रेंड संग रिश्ते से जुड़ा सवाल पुछा. जानकारी के मुताबिक शो में करण ने पूछा की क्या आपने अपने एक्स के साथ शा’रीरिक सं’बंध? हां नहीं या असाधारण परिस्थितियों में… करण के इस सवाल का सारा ने भी काफी मजेदार अंदाज में जवाब दिया

सारा इस सवाल का जवाब देते हुए बोलीं कि सही जवाब है नहीं… सही जवाब है शायद… असाधारण परिस्थितियों में… आपको नहीं पता यार. फिर कहा हो सकता है रातभर बनाया हो. नहीं भी हो सकता सारा का यह जवाब सुनकर वहां मौजूद जान्हवी कपूर और करण जौहर दोनों ही खूब हंसे थे

See also  मैं एक दिन कपड़े नहीं पहनूंगी, उर्फी जावेद ऐसा क्यों बोला, देखे जवाब का वीडियो
Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *