Neha Sharma Instagram: फिल्मों और ओटीटी पर काफी एक्टिव रहने वालीं नेहा शर्मा (Neha Sharma) अक्सर बहन के साथ जिम के बाहर स्पॉट की जाती हैं. अपने ग्लै’म’र’स और स्टा’इलिश जिम लुक से नेहा अक्सर अपने फैंस को सरप्राइज करती रहती हैं. लेकिन इस बार वो अपने जिम लुक को लेकर नहीं बल्कि बे’डरूम में ली गई एक तस्वीर से दिलों में हलचल मचा रही हैं. अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से नेहा शर्मा ने सोशल मीडिया का पारा ही बढ़ा दिया है. आखिर ऐसा इस हसीना ने कर क्या दिया है चलिए बताते हैं आपको.

बा’थरो’ब में नजर आईं नेहा
नेहा शर्मा यूं तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर बोल्ड अंदाज से होश उड़ाती रहती हैं लेकिन इस बार हसीना ने बे’ड पर लेटकर जो अदाएं दिखाई वो लाजवाब हैं, बेमिलास हैं. उन्हें देखकर तो लोग अब आं’हें भर रहे हैं. नेहा शर्मा ने जो फोटो और वीडियो शेयर की है उसमें वो बा’थरोब में नजर आ रही हैं और ब्रा’लेट फ्लॉ’न्ट कर रही हैं. नेहा शर्मा का ये किलर लुक देख लोग वाकई मदहोश हो रहे हैं.

See also  43 साल की उर्वर्शी ढोलकिया बिकिनी तस्वीरों पर हुई ट्रोल, एक्ट्रेस बोली- म'र्द कपड़े उतारे तो कुछ नहीं हम उतारे तो...

वैसे ये कोई पहली दफा नहीं है जब एक्ट्रेस ने से’क्सी लुक से लोगों के होश उड़ाए हों बल्कि कई बार बि’कि’नी में हसीना का ये अंदाज लोगों की रातों की नींद और दिन का चैन उड़ाता रहा है.

नेहा शर्मा की तरह ही उनकी बहन आएशा शर्मा भी काफी बो’ल्ड हैं और जिम में अक्सर दोनों साथ ही नजर आती हैं. वहीं बात करें प्रोफेशनल लाइफ की तो नेहा ने साउथ मूवी चि’रु’था से डेब्यू किया था. इसके बाद वो क्रू’क, क्या सुपर कूल हैं हम, जयंताभाई की लव स्टोरी, यमला पगला दीवाना 2, यंगिस्तान, तुम बिन 2, मुबारकां और तान्हाजी जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उनके करियर की रफ्तार फिलहाल धीमी ही रही है. जल्द ही वो जोगीरा सारारारा में नजर आने वाली हैं.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *