Sushant Singh Rajput’s pet dog Fudge d ie; बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के डॉगी ‘फज’ (Sushant Singh Rajput’s dog Fudge) का नि धन हो गया है.

सुशांत सिंह राजपूत के पेट डॉग फज ने कहा अलविदा, बहन ने शेयर की भावुक पोस्ट‘फज’ के गुजर जाने की खबर सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने मंगलवार (17 जनवरी) तड़के ट्विटर पर साझा की. दिवंगत एक्टर के साथ ‘फज’ की तस्वीरें शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, “‘फज’ आखिरकार तुम भी अपने दोस्त के पास स्वर्ग में चले गए. जल्द मिलूंगी. तब तक…मेरा दिल बुरी तरह टूट चुका है.”

सुशांत के फैंस इस खबर पर दुख जता रहे हैं और परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. ट्विटर पर RIP Fudge ट्रेंड कर रहा है.

See also  बीच सड़क पर ब्राले'ट पहन अरबाज की प्रेमिका ने दिए ऐसे पोज, फैंस के छूटे पसी'ने!

sushant singh rajput sushant dog fudge, झूठी हैं सुशांत सिंह राजपूत के डॉगी  फज के मरने की खबरें - news about sushant singh rajput dog fudge passing  away are fake - Navbharat Timesसुशांत सिंह राजपूत अपने पेट ‘फज’ के बेहद करीब थे. वह उसके साथ खूब मस्ती किया करते थे. सुशांत अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘फज’ के साथ कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करते थे.

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रोता रहता है यह बेजुबान, अभी हरियाणा में है  एक्‍टर का डाॅग फज - Pet dog fudge could not forget Sushant singh Rajput his  and weeps by seeing photo or video jagran specialसुशांत के अकस्मात निधन के बाद से ‘फज’ काफी शांत हो गया था. उसकी कई तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसमें वह ग़मगीन लग रहा था. अब ‘फज’ की मौ त ने सुशांत के फैंस को और भी दुखी कर दिया है.

Sushant Singh Rajput Videos With Pet Dog Fudgeसुशांत सिंह राजपूत ने साल 2018 में अपने पेट के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया था. सुशांत ने Fudge की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा था, “अगर तुम्हें मैं याद हूं तो मुझे इस बात की परवाह नहीं कि कोई और मुझे भूल भी जाए. मेरा प्यार, मेरा फज.”

See also  एकता कपूर कुंवारी ही बन गई मां, पिता को बताया जिम्मेदार

Fact Check: Actor Sushant Singh Rajput's Labrador Fudge is Not Deadजानकारी के लिए बता दें कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत का निध न 14 जून, 2020 को हुआ था. सुशांत की बॉडी उनके मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट के कमरे में लटकी मिली थी.

Sushant Singh Rajput's dog is heartbroken with actor's demise; Manveer  Gurjar shares gut wrenching pics of pet | PINKVILLAमुंबई पुलिस ने इसे सु साइड के स बताया लेकिन दबाव पड़ने पर सरकार ने इस केस को सीबीआई को सौंपा था. बाद में ये मामला ड्रग एंगल की तरफ मुड़ गया था. अभी तक इस केस पर आखिरी फैसला आना बाकी है.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *