करन जौहर (Karan Johar) का चैट शो कॉफी विद करन 7(Koffee With Karan 7) में इस बार भाई-बहन की जोड़ी नजर आने वाली है। शो में इस बार सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) काउच में बैठे नजर आएंगे। गुरुवार को प्रसारित होने वाली इस एपिसोड से जुड़ा एक प्रोमो करन जौहर ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि करन, सोनम से अर्जुन से जुड़ा एक सवाल पूछते है कि आखिर उनकी कितनी सहेलियों के साथ अर्जुन सो चुके है। इस पर सोनम जो सवाल देती है, उसे सुनकर अर्जुन का चेहरा देखने लायक होता है। नीचे पढ़े सोनम कपूर ने किस तरह खोली अपने भाईयों को पोल…

See also  शादी को लेकर पूनम पांडे का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मुझे बंदी बनाकर बुरी तरह से शारीरिक...

सोनम कपूर ने करन जौहर के सवाल का मजेदार जवाब देते हुए अपने सगे भाई हर्षवर्धन कपूर को भी नहीं छोड़ा और कहा- मैं इस पर डिस्कस नहीं करना चाहती लेकिन मेरे भाईयों ने किसी को नहीं छोड़ा।

सोनम कपूर के सवाल का जवाब सुनकर करन ठहाका लगाकर हंसते हुए बोले- किस तरह के भाई हैं तुम्हारे। अर्जुन भी चुप रहने वालों में से नहीं थे और उन्होंने कहा- किस तरह की बहन तो तुम। हमारे बारे में किस तरह की बातें कर रही हो।

करन और सोनम की बात सुनकर अर्जुन कपूर ने कहा- मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि यहां सोनम से मेरी बेइज्जती कराने के लिए बुलाया गया है। इस दौरान सोनम ने भी अर्जुन से कुछ सवाल पूछे।

See also  वाणी कपूर हुई कैमरे के सामने बेका'बू, झु'कक'र कराने लगी फोटोशूट, दिखा दिया नीचे स'ब 'कु'छ!

करन जौहर ने इस दौरान मलााइका अरोड़ा से जुड़ा सवाल भी पूछा। उन्होंने अर्जुन से सवाल किया कि उन्होंने फोन में किस नाम से उनका नंबर सेव करके रखा है। इस पर उन्होंने कहा- मुझे उनका नाम मलाइका बहुत पसंद है।

चैट शो में शामिल सोनम कपूर काले रंग की ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आई। गाउन में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। वहीं, अर्जुन ब्राउन कलर के सूट-बूट में नजर आए।

आपको बता दें कि सोनम कपूर प्रेग्नेंट है और इसी मंथ यानी अगस्त में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है। कहा जा रहा है कि डिलीवरी के बाद वे 6 महीने तक अपने पेरेंट्स के साथ मुंबई में ही रहेंगी।

See also  इस एक्ट्रेस के सामने नोरा-मलाइका सब हैं फेल, विडियो देखकर ही छूट जाते हैं फैंस का पसीने!
Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *