आईपीएल 2022 का आयोजन जल्द ही होने वाला है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन में उतरने के लिए सभी टीमें तैयार हैं. आईपीएल टूर्नामेंट में पहली बार शामिल हो रही लखनऊ सुपरजाएंट्स ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है.

वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम का मेंटोर बनाया गया है. टीम ने आवेश खान जैसे गेंदबाज को टीम में शामिल किया है. पहली बार टूर्नामेंट में उतरने वाली लखनऊ की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. लखनऊ टीम में केएस राहुल के साथ ओपनिंग में विकल्प के तौर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्विंटन डिकाक मौजूद हैं.

लखनऊ टीम ने जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या जैसे आलराउंडर को भी टीम ने अपने साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की. आवेश खान और अंकित राजपूत जैसे युवा गेंदबाज टीम में शामिल हैं.

लखनऊ सुपरजाएंट्स द्वारा रिटेन खिलाड़ी: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई

लखनऊ सुपरजाएंट्स द्वारा नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: क्विंटन डिकॉक, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मार्क वुड, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, अंकित राजपूत, मयंक यादव، कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, काईल मेयर्स, एविन लुईस, कर्ण शर्मा, आयुष बदोनी।

लखनऊ सुपरजाएंट्स की संभावित 11-
केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, एविन लुईस और शाहबाज नदीम.

Advertisement