भारत में हमें ज्यादातर परिवारों में सरकारी नौकरी का क्रेज बेइंतेहा देखने को मिलता है

और कोई अगर अपनी बेटी के लिए वर ढूंढता भी है तो उसकी सोच ही रहती है कि लड़का सरकारी नौकरी में हो, और खैर ऐसा हो भी क्यों ना क्योंकि सरकारी नौकरी जिसकी होती है उसका जीवन सिक्योर हो जाता है. और फिर जो भी किया जिसको भी पता चलता है कि जवानी सरकारी नौकरी में है तो उस लड़की का परिवार में मान सम्मान ही अलग हो जाता है, पर आज हम आपको ऐसे कुछ भी नेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सरकारी नौकरियों को ठुकरा कर बॉलीवुड में अपना करियर बनाया और सफल भी हुए तो चलिए जानते हैं आज इन जगत अभिनेताओं के बारे में जिन्होंने सरकारी नौकरी छोड़कर अभिनेता बनना पसंद किया.

देव आनंद –

90 के दशक के सबसे मशहूर और हैंडसम देवानंद लाखों दिलों पर राज करते थे उनकी स्माइल हो या उनका स्थाई लोग उनके पीछे दीवाने होते थे,हम आपको बता दे फिल्म जगत में आने से पहले देव आनंद एक सरकारी नौकरी किया करते थे| देव आनंद उन दिनों मुंबई के सेंसर बोर्ड में बतौर क्लर्क काम किया करते थे जहां उनकी तनख्वाह 165 रुपए प्रति महीने थी, पर देवानंद की किस्मत में कुछ और ही लिखा था उन्होंने अपने जीवन में कुछ करने का सोचा था और उन्होंने बॉलीवुड में किस्मत आजमाएं.

राजकुमार –


राजकुमार का काम करने का तरीका बेहद शानदार था जब वह डायलॉग बोला करते थे तो हर कोई उनका फैन हो जाता था, जैसे राजकुमार की पर्सनैलिटी है वैसे ही उनकी जॉब थी राजकुमार मुंबई एक सब इंस्पेक्टर है, टीटू में उन्होंने जॉब को छोड़कर बॉलीवुड में किस्मत आजमाने का फैसला लिया और आज उनका फैसला सबके सामने है इस फैसले में उनके लिए बहुत कामयाबी लिखी थी

शिवाजी सातम –

टीवी के बेहद मशहूर शो सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले अभिनेता शिवाजी साटम को कौन नहीं जनता हैँ, सीआईडी के अलावा यें फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं| लेकिन अगर बात करें असल जिंदगी की तो एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले अभिनेता शिवाजी साटम एक बैंक में बतौर कैशियर काम किया करते थे जिसके बाद अपनी उस जॉब को छोड़कर अभिनेता नें एक्टिंग इंडस्ट्री में कदम रखा.

अमरेश पूरी –


बॉलीवुड के फेमस विलेन अभिनेता अमरीश पुरी अब हमारे बीच नहीं हैं, अमरीश पुरी ने अपने फिल्मी करियर में तकरीबन 400 से अधिक फिल्में की हैं, हालाँकि कम ही लोगों को यह बात पता है के फिल्म जगत में इस कदर कामयाबी हासिल करने वाले ये अभिनेता इंडस्ट्री में आने से पहले बीमा निगम में एक क्लर्क की नौकरी किया करते थे, पर उन्होंने इस नौकरी को छोड़ कर बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई और उनके जाने के बाद भी बॉलीवुड में उनका नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा.

जॉनी लिवर –


दोस्तों कॉमेडियंस और कई आए पर अभिनेता जॉनी लीवर गांव कॉमेडी करने का अंदाज और डायलॉग की टाइमिंग सबसे जुदा थी जो उनको खास बनाती है,जॉनी लीवर की बात करें तो इनके पिता एक फैक्ट्री में मजदूर हुआ करते थे जिनकी फैक्ट्री बंद होने के बाद परिवार के साथ जॉनी लीवर मुंबई आ गये,इसके बाद जॉनी 26 रूपए प्रति महीने के वेतन पर मुंबई में एक बस कंडक्टर की नौकरी करने लगे, शुरू से ही वह कॉमेडी में बहुत अच्छे थे और लोग उन्हें कहा करते थे कि आप अपनी किस्मत आजमाएं धीरे-धीरे उन्होंने बॉलीवुड में अपने कदम जमाने शुरू किए और आज कॉमेडी किंग की अगर बात आए तो जॉनी लीवर सबसे ऊपर माने जाते हैं.

Advertisement