आईपीएल 2022 की शुरुआत होने में चंद दिन बाकी रह गए हैं. इससे पहले हम हर टीम के शतकों के बारे में बता रहे हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बैंगलोर की टीम की तरफ से लगे हैं. वहीं पंजाब इस मामले में दूसरे नंबर पर है. ये दोनों टीमें कभी भी खिताब नहीं जीती हैं, लेकिन खिलाड़ी बनाने के मामले में अव्वल हैं. वहीं कोलकाता की टीम दो बार चैंपियन बन चुकी है, लेकिन इस टीम की तरफ से सिर्फ एक शतक लगा है. यहां हम बता रहे हैं कि किस टीम की तरफ से कितने शतक लगे हैं और कौन सी टीम इस मामले में अव्वल है.

आईपीएल में अब तक 60 से ज्यादा शतक लग चुके हैं, लेकिन तीन टीमों के लिए ही 10 या उससे ज्यादा शतक लगाए गए हैं. बैंगलोर, पंजाब और दिल्ली के बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा शतकीय पारियां खेली हैं. वहीं कोलकाता के लिए सिर्फ ब्रेंडन मैक्कुलम ही ऐसा कर पाए हैं.
लंबी पारी नहीं खेल पाते कोलकाता के बल्लेबाज

कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी और टूर्नामेंट की तीसरी सबसे सफल टीम है. इसके बावजूद इस टीम में आने के बाद बल्लेबाज बड़ी पारी खेलना भूल जाते हैं. कोलकाता की तरफ से सिर्फ बेंडन मैक्कुलम ही शतक लगा पाए हैं. उन्होंने आईपीएल के पहले ही मैच में बेहतरीन 158 रन बनाए थे. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कोलकाता के लिए शतक नहीं लगा पाया है.

2016 में लगे सबसे ज्यादा शतक
आईपीएल 2016 में शतकों की बरसात हो गई थी और पूरे टूर्नामेंट में कुल सात शतक लगे थे. इनमें से पांच शतक सिर्फ आरसीबी की बल्लेबाजों ने लगाए थे. वहीं चार शतक विराट के बल्ले से निकले थे. आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने बैंगलोर के लिए खेलते हुए ही यह कारनामा किया था.

आईपीएल में किस टीम से कितने शतक लगे
टीमशतक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु14
पंजाब किंग्स13
दिल्ली कैपिटल्स10
चेन्नई सुपर किंग्स9
राजस्थान रॉयल्स9
मुंबई इंडियंस4
सनराइजर्स हैदराबाद3
डेक्कन चार्जर्स2
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स2
कोलकाता नाइट राइडर्स1
Advertisement