BCCI घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के आयोजन की तैयारी कर रहा है. 17 फरवरी से रणजी ट्रॉफी के आयोजन की पूरी उम्मीद है. टूर्नामेंट के लिए टीम के सदस्यों की संख्या भी 30 तक सीमित की गई है, जिसमें सहयोगी स्टाफ भी शामिल है.

सभी टीम अपने संबंधित आयोजन स्थलों पर 10 फरवरी को पहुंचेंगी, जिसके बाद खिलाड़ियों को पांच दिवसीय अनिवार्य क्वारंटाइन से गुजरना होगा. रणजी टूर्नामेंट के लिए 32 टीम को चार टीम के आठ एलीट ग्रुप में बांटा गया है. वहीं रणजी ट्रॉफी 2022 में प्ले वर्ग में छह टीम होंगी. प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला क्वालीफाई करने वाली सबसे कम रैंकिंग वाली एलीट टीम और प्लेट ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम के बीच होगा.

रणजी ट्रॉफी के मैचों का आयोजन

पहले चरण में 57 जबकि दूसरे चरण में कुल सात मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का आयोजन राजकोट, कटक, अहमदाबाद, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, दिल्ली, हरियाणा, गुवाहाटी और कोलकाता में होगा. रणजी ट्रॉफी 2022 के लिए कश्मीर की टीम में उमरान मलिक को जगह दी गयी है. वहीं बडौदा की टीम में बबाशाफी पठान को चुना गया है. आपको बता दें बडौदा की तरफ से इरफान और युसूफ पठान खेल चुके हैं.

रणजी ट्रॉफी 2022 के लिए दिल्ली की टीम

प्रदीप सांगवान (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव शौरी, प्रियांश आर्य, यश ढुल, क्षितिज शर्मा, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, ललित यादव, अनुज रावत, लक्ष्य थरेजा, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मयंक यादव, कुलदीप यादव, विकास मिश्रा, शिवांग वशिष्ठ और शिवम शर्मा। रिजर्व खिलाड़ी: देव लकड़ा और ऋतिक शौकीन.

रणजी ट्रॉफी 2022 के लिए मकश्मीर की टीम

रणजी ट्रॉफी 2022 के लिए बड़ौदा टीम

केदार देवधर, विष्णु सोलंकी, प्रत्युष कुमार, शिवालिक शर्मा, कृणाल पांड्या, अभिमन्यु सिंह राजपूत, ध्रुव पटेल, मितेश पटेल, लुकमान मेरीवाला, बाबा सफीखान पठान, अतीत शेठ, भार्गव भट, पार्थ कोहली, शाश्वत रावत, सोयेब सोपारिया, कार्तिक काकाडे, गुरजिंदर सिंह मान, ज्योत्सनिल सिंह, निनाद राठवा, अक्षय मोरे.

रणजी ट्रॉफी 2022 के लिए मुंबई की टीम

पृथ्वी शॉ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, अरमान जाफर, सरफराज खान, सचिन यादव, आदित्य तारे, हार्दिक तमोरे, शिवम दुबे, अमन खान, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, प्रशांत सोलंकी, शशांक अतार्डे, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी, प्रिंस बदियानी, सिद्धार्थ राउत, रॉयस्टन डियास और अर्जुन तेंदुलकर.

Advertisement