90 दसक के युवा दिलो की धड़कन और अपने समय की आइकोनिक बाइक यमहा RX 100 को फिर से बाज़ार में तहलका मचाने के लिए तैयार किया जा रहा है। यमहा के इस बाइक से लाखों ग्राहकों का भावनात्मक जुड़ाव भी रहा है।

यमहा इंडिया के प्रेसिडेंट ने जानकारी देते हुए बताया है की यमहा RX 100 एमिशन नोर्मस के वजह से बंद किया गया था, लेकिन इसे अब फिर से नाम बदले बिना BS 6 इंजन के साथ वापस लाया जाएगा। हलकी आज भी भरतीय बाज़ार में सेकंड हैंड यमहा RX 100 की ख़रीद बिक्री की जा रही है, एवं इसे आसानी से भरतिय सड़कों पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है।

अलग अलग मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आने वाली यमहा RX 100 बड़े इंजन से साथ लाँच करने की योजना तैयार की गयी है जो की रॉयल एंफ़ील्ड को सीधा टक्कर देने वाला है। यमहा से भरोसेमंद ग्राहक बहुत ही बेसब्री से RX 100 के लाँच होने का इंतज़ार अभी से हाई शुरू कर दिए है।यमहा के प्रेसिडेंट द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अप्कमिंग यमहा RX 100 को 125cc से 250cc इंजन क्षमता के बीच लाँच किया जा सकता है। प्रेसिडेंट ISHIN CHICHANA के अनुसार RX 100 नाम को बिना छुपाए इसकी पहचान दुबारा दिलायी जाएगी।

Advertisement