भारत बनाम विंडीज मैच में चहल ने वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पुरे किये. चहल ने मैच में घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. चहल को उनकी धारदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया. चहल ने 60वें वनडे मैच यह उपलब्धि हासिल की.

चहल सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव के बाद दूसरे भारतीय स्पिनर बन गये हैं. बता दें कि कुलदीप ने यह उपलब्धि 58वें मैच में हासिल की थी.

सबसे तेज 100 वनडे विकेट हासिल करने वाले विश्व के 5 स्पिन गेंदबाज

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले अफगानिस्तान के राशिद खान दुनिया के पहले स्पिनर हैं. राशिद ने ये उपलब्धि 44 वनडे मैच में हासिल की थी. वहीं पाकिस्तानी दिग्गज सकलैन मुश्ताक (53) दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर और कुलदीप संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न (60) चौथे नंबर पर खिसक गए हैं जबकि श्रीलंकाई पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस (63) 5वें स्थान पर हैं.

भारत के लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज

https://twitter.com/Manirat_18/status/1490258232111419393

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने 100 वनडे विकेट 56 मैचों में पूरे किए हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (57) दूसरे नंबर पर हैं. कुलदीप (58) तीसरे स्थान पर हैं. वहीं ‘स्विंग के सुल्तान’ इरफान पठान (59) चौथे स्थान पर काबिज हैं. दिग्गज जहीर खान ने 65 वनडे में अपने 100 वनडे विकेट हासिल किए थे.

Advertisement