साल 2000 में फिल्म मेला रिलीज हुई थी जिसमें आमिर खान, ट्विंकल खन्ना मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में आमिर खान के भाई फैजल भी नजर आए थे. फिल्म में विलेन का किरदार लोगों को बहुत अच्छा लगा था.

फिल्म में गुज्जर सिंह नाम के एक विलेन ने पूरे गांव में दहशत फैला रखी थी. फिल्म को 20 साल हो गए हैं. इतने सालों में फिल्म की स्टारकास्ट बदल गई है और सब लोग कहां हैं, आइए जानते हैं.

फिल्म में आमिर खान ने किशन प्यारे की भूमिका निभाई थी जो रूपा से प्यार करता है. बता दें कि आमिर खान आज भी फिल्मों में काम कर रहे हैं और जल्द ही वह फिल्म लाल सिंह चड्डा में नजर आने वाले हैं.

ट्विंकल खन्ना ने फिल्म में रूपा नाम की लड़की की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के बाद ट्विंकल ने अक्षय कुमार से शादी कर ली. ट्विंकल खन्ना फिल्मों में काम नहीं करती. लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

इस फिल्म में आमिर के भाई फैजल ने शंकर की भूमिका निभाई थी. फिल्मी दुनिया में फैजल को ज्यादा सफलता नहीं मिली. इसी वजह से वह गुमनामी में जिंदगी जी रहे हैं.

फिल्म में गुज्जर सिंह नाम के विलेन की भूमिका निभाने वाले टीनू वर्मा एक्टिंग इंडस्ट्री से गायब है. 2013 में उनका नाम काफी चर्चा में रहा था जब उनके ऊपर उनके भाई पर धारदार तलवार से वार करने का आरोप लगा.

See also  मलाइका से भी ज़्यादा खूबसूरत है अरबाज की 20 साल छोटी नई गर्लफ्रैंड, सोशल मीडिया पर है काफी फेमस

इस फिल्म में रूपा के भाई का किरदार निभाने वाले अयूब खान कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *