मुंबई। सलमान खान 27 दिसंबर को 52 साल के हो रहे हैं। 1965 में जन्में सलमान अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। वो महंगी कारें और बाइक्स चलाने का शौक रखते हैं। उनके कलेक्शन की बात करें तो इसमें लेक्सस, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें और सुजुकी व यामाहा की लग्जरी बाइक्स शामिल हैं। खास बात यह है कि उनकी ज्यादातर कारों का नंबर 2727 है, तो वहीं उनकी बाइक्स में 555 नंबर शामिल है। ऐसा है सलमान का लग्जरी कार कलेक्शन…
सलमान के पास रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू सीरीज से लेकर ऑडी जैसी कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है। उनके पास बीएमडब्ल्यू सीरीज की 3 कारें (बीएमडब्ल्यू X6, बीएमडब्ल्यू M3 और बीएमडब्ल्यू M5) हैं। इसके अलावा सलमान ऑडी Q7, ऑडी A-8, ऑडी RS 7, रेंज रोवर, मर्सडीज बेंज, टोयोटा लैंड क्रूजर और लेक्सस के भी मालिक हैं। उनका लकी कार नंबर 2727 है। ऐसा इसलिए, क्योंकि उनकी बर्थ डेट 27 दिसंबर है। सलमान की फेवरेट रेंज रोवर कार का नंबर भी यही है और दो साल पहले ली गई Audi RS 7 का भी यही नंबर है।
शानदार बाइक्स के मालिक…
इसके अलावा, सलमान के पास कई शानदार बाइक्स भी हैं, जिनमें Limited Edition Suzuki Intruder M1800 RZ, Suzuki GSX-R 1000Z, Suzuki Hayabusa और Yamaha R1 शामिल हैं। वो बाइक्स चलाने के शौकीन हैं, लेकिन मुंबई की सड़कों पर ऐसा संभव नहीं है। बावजूद इसके उनके कलेक्शन में बाइक्स शामिल हैं।