Pooja Batra Birthday Celebration: बॉलीवुड से दूर अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहीं एक्ट्रेस पूजा बत्रा (Pooja Batra) का 27 अक्टूबर को जन्मदिन था. पूजा के जन्मदिन पर प्रताप सरनिक ने पार्टी रखी थी. इस पार्टी में पूजा बत्रा इतनी रिवीलिंग ड्रेस पहनकर पहुंचीं की ड्रेस के चर्चे हर तरफ हुए. इस पार्टी में पूजा ब्लैक कलर का फ्रंट साइड से ट्रांसपेरेंट डीपनेक जंपसूट पहने नजर आईं. इस ड्रेस का गला इतना ज्यादा डीप था कि सब कुछ कैमरे में कैद हो रहा था. इस पार्टी में पूजा पति और एक्टर नवाब शाह के साथ पहुंची थीं. एक्ट्रेस का ये हॉट लुक जिस जिसने भी देखा वो उनके बोल्ड लुक को बस देखता ही रह गया.

See also  अंबानी के बेटे से पंगा लेना शाहरुख खान को पड़ गया भारी, भरी महफिल में बना गया उनका मजाक

जंपसूट पहने दिए किलर लुक्स
इस बर्थडे पार्टी में पूजा बत्रा (Pooja Batra) ब्लैक कलर का रिवीलिंग जंपसूट पहनकर पहुंची थीं. इस ड्रेस में पूजा बत्रा का लुक देखकर हर कोई चौंक गया. एक्ट्रेस के ब्लैक कलर का जंपसूट का फ्रंट साइड हद से ज्यादा बोल्ड है. एक्ट्रेस ने ब्रालेस होकर ये जंपसूट पहना जिसकी वजह से कैमरे में सब कुछ कैद हुआ.

pooja batra

दिए किलर लुक्स 
पूजा बत्रा (Pooja Batra) ने इस रिवीलिंग ड्रेस को पहनकर कैमरे के सामने रिवीलिंग कपड़े पहनकर हद से ज्यादा किलर पोज दिए. इस रिवीलिंग ड्रेस को पहनकर एक्ट्रेस पति और एक्टर नवाब शाह के साथ परफेक्ट लुक फ्लॉन्ट करती दिखीं. एक्ट्रेस जैसे ही पहुंचीं तो सबकी निगाह एक जगह आकर ही अटकीं.

See also  72 साल की उम्र में भी है सलमान खान से ज्यादा खतरनाक बॉडी, कभी फिल्मों में विलन बनकर डराते थे

pooja batra

रहती हैं काफी हिट
46 साल की पूजा बत्रा काफी फिट रहती हैं. एक्ट्रेस अपने आपको फिट रखने के लिए व्यायाम और योग करती रहती हैं. इस बात का सबूत एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम पर जो इन तस्वीरों से भरा पड़ा है. पूजा पहली बार अनिल कपूर और तब्बू के साथ ‘विरासत’ फिल्म में नजर आई थीं. इसके बाद पूजा बत्रा ‘भाई’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘दिल ने फिर याद किया’ और ‘कहीं प्यार न हो जाए’ सहित बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया. इसके साथ ही साउथ की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *