Malaika Arora Too H’ot: मलाइका अरोड़ा की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. कुछ लोगों को बॉलीवुड की इस डीवा का डांस पसंद आता है तो कुछ लोग फिटनेस की वजह से मलाइका को इंस्पिरेशन (Inspiration) मानते हैं. मलाइका के फैंस का एक ग्रुप ऐसा भी है जो इनकी एक झलक पाने के लिए मर मिटने को तैयार हो जाता है.

एक्ट्रेस के हुस्न का जादू

हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज ने मानो इंटरनेट की दुनिया पर हुस्न का जादू ही चला दिया है. मलाइका (Malaika Arora) ने इन फोटोज की तारीफ करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ब्लैक एंड व्हाइट इतना रंगीन कभी नहीं देखा. पहले आप भी मलाइका की इन तस्वीरों को जरूर देखें…

See also  महज 20 साल की उम्र में ग़'द'र मचा रही हैं अनुष्का सेन, तस्वीरें देख लोगों का छूट रहा है प'सी'ना

 

ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में भी ढा रहीं कहर

इस फोटोशूट की सबसे खास बात ये है कि इसमें कोई भी कलर नहीं है यानी ये पूरी तरह से ब्लैक एंड व्हाइट है. मलाइका इन तस्वीरों (Black And White Photoshoot) में भी कतई जहर लग रही हैं. ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज में बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के फीचर्स काफी खूबसूरत लग रहे हैं. मलाइका ने कैमरे के सामने अलग-अलग और बोल्ड (Bold) पोज दिए. फैंस को मलाइका का ये फोटोशूट हद से ज्यादा पसंद आ रहा है.

See also  Urfi Javed ने ट्रांसपेरेंट ब्रा में काटा गदर! ब्रे'स्ट'स छि'पा'ने के लिए लिया हाथों का सहारा, फैंस के छू'टे पसीने!

 

फोटोज ने जीता लोगों का दिल

इसमें तो कोई शक नहीं है कि मलाइका अरोड़ा की इन फोटोज (Hot Photos) ने कई लोगों का दिल जीत लिया है. फिलहाल मलाइका अरोड़ा अपने शो मूविंग इन विद मलाइका की वजह से लगातार लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो रही हैं. कई लोग इस शो (Moving In With Malaika) के अगले एपिसोड्स का बेसब्री से इंतजार करते नजर आते हैं.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *