आईपीएल में बुद्धवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुम्बई इंडियंस के बीच मैच खेला गया. इस मैच में कोलकाता के लिए कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिख सलाम ने डेब्यू किया. 22 वर्षीय इस गेंदबाज ने 3 ओवर में 18 रन दिए. हांलकी इस दौरान कोई सफलता उन्हे नहीं मिली.

रसिख आईपीएल में खेलने वाले कश्मीर के छठे खिलाड़ी हैं. हांलकी, वह पहले एक मैच मुम्बई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं.

रसिख को इस सीज में केकेआर ने 20 लाख के बेस प्राइज पर टीम में जोड़ा है. वह कश्मीर के रहने वाले हैं. . वहीं कुल छठे कश्मीरी क्रिकेटर हैं जिन्होने आईपीएल तक अपना सफर तय किया. उन से पहले परवेज रसूल, अब्दुल समद आईपीएल में खेल चुके हैं. वहीं मंजूर डार और मोहम्मद मुदस्सिर आईपीएल भी में सलेक्ट हो चुके हैं. लेकिन उन्हे खेलने का मौका नहीं मिला.

See also  क्रिकेट जगत में भी हुई शाहरूख-सलमान का एंट्री, दोनो ही हैं विस्फोटक बल्लेबाज, प्रदर्शन हैं बेहद दमदार

परवेज रसूल 2013 से 2016 तक आईपीएल में खेलें. वह पुणे वॉरियर और हैदराबाद सनराइजर्स का हिस्सा रहे हैं. उन्होने 11 मैच खेले. अब्दुल समद 2020 में हैदराबाद टीम में शामिल किए गये थे. उन्होने 21 मैचों में 219 रन बनाए हैं.

2021 में हैदराबाद ने उमरान मलिक को शामिल किया था. इसके अलावा साल 2018 में पंजाब किंग्स ने मंजूर डार, मोहम्मद मुदस्सिर को टीम में शामिल किया था. हांलकी उन्हे कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *