जोक्स की दुनिया में  आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है और जिस तरह से हमारे शरीर के लिए  अच्छा खान पान और स्वच्छ हवा जरूरी है वैसे ही खुश रहना भी हमारे सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है और कहते है  न कि हंसना सेहत के लिए कितना जरूरी है, वहीं यह भी सच है कि इस जमाने में हर कोई तनाव से पीड़ित रहता है। लेकिन आपको बता दें कि इस टेंशन भरे जीवन में हंसाना काफी मुश्किल है। आज हम आपके टेंशन को खत्म करने के लिए कुछ स्पेशल जोक्स लेकर आए हैं जो आपके तनाव को तो कम करेंगे ही इसके साथ ही साथ आपकी हंसते हंसते लोटपोट भी हो जाएंगे। तो आइए पढ़ते हैं ये शानदार जोक्स …

1.रामू :- भगवान अगर मुझे 100 रूपए मिल जाएँ तो में उ
समें से 50 रूपए आपके मंदिर में जरूर चढ़ाऊंगा..!!
रामू जैसे ही वहां से चला उसे रस्ते में 50 रूपए की नोट मिली.
रामू :- वाह, भगवान मुझ पर इतना भी भरोसा नहीं..
अपने 50 रूपए पहले ही काट लिए.

See also  जानिए कितनी करोड़ की संपत्ति की मालकिन थीं 10वीं पास सोनाली फोगाट?

2.बेटे ने लन्दन से फोन किया :- माँ मुबारक हो हम दो से तीन हो गए है..!!
माँ बोली :- अच्छा बेटा ये तो बता की लड़का हुआ या लड़की..?
बेटा :- अरे माँ वो बात नहीं है, तेरी बहु ने दूसरी शादी कर ली है.

3.चिंटू ने अपने दोस्त पिंटू का नाम मिटटी पर लिखा..
फिर थोड़ी देर बाद उसे बिगाड़ दिया.
पिंटू :- ये क्या कर दिया..?
चिंटू :- मैंने तेरा नाम मिट्टी में मिला दिया.

4.एक डॉक्टर की बीवी के पथरी हो गयी थी, तो वो उसका ऑपरेशन करने के लिए अपने ही हॉस्पिटल में ले गया..
अपनी सहायता के लिए उनसे दो नर्स भी बुला लीं,
डॉक्टर ने उसे बेहोसी की दावा दी लेकिन उसकी बीवी बेहोश नहीं हुयी,
फिर उसने बेहोशी का इंजेक्शन लगाया उसकी पत्नी फिर भी बेहोश नहीं हुयी…!!
पत्नी बोली :- जब तक तुम्हारे साथ ये दोनों चुड़ेल रहेंगी में बेहोश नहीं होने वाली.

See also  Funny Jokes: एक औरत ने दौड़ लगाकर तेज चल रही ट्रेन पकड़ लिया.. ये देखकर लोगो ने कहा – कमाल की औरत है

5.चिंटू :- यार आजकल तो हर चीज
बड़ी किफायती हो गयी है…!!
पिंटू :- अच्छा , ये तू कैसे कह सकता है..?
चिंटू :- हमारे पड़ोस में एक द्रौपदी आंटी रहती हैं,
लेकिन उनका तो एक ही पति है.

6.वो बेवफा निकलेगी उसने हाथों पे मेहंदी लगा रखी थी,
हमने भी अपनी बरात सजा रखी थी,
हमें सक था की वो बेवफा निकलेगी,
इसलिए उसकी सहेली पटा रखी थी.

7.सुबह-सुबह छत पर पंछियों के लिए मक्के के दाने रख कर आया था.
थोड़ी देर बाद जाकर देखा तो ‘ पोपकोर्न ‘ बन गए..
उनको अब खुद ही बैठकर खा रहा हूँ.

See also  29 वर्षीय लड़के ने किया था दावा ऐश्वर्या राय हैं उनकी माँ, अब अभिषेक बच्चन का आया बयान

8.चिंटू निर्मल बाबा के पास गया और बोला…
“बाबा मेरे बीवी कब सुधरेगी, वो मुझे बहुत मारती है ”
बाबा :– बीवी को साथ लाये हो ? चिंटू :– नहीं अभी तो नहीं लाया..
बाबा :– लाओ फिर गाल दिखाओ अपना.
चिंटू :- बाबा मेरा गाल क्यूँ..? बाबा :– उसके हाथ की लकीरें देखनी हैं.

9.टीसी – ये विकलांग लोगों का डिब्बा है,
इसमें क्यों सफर कर रहे हो..?
यात्री – जी सर मेरे साथ ये है…!
टीसी – ये तो आम है…!
यात्री – जी हां, लेकिन ये लंगड़ा आम है..!!

Non Veg Jokes New Funny Jokes In Hindi 2021 Image | Funny jokes in hindi,  Very funny quotes, New funny jokes

 

10.संता ने भगवान से प्रार्थना की…
हे भगवान! मुझे एक पैसे से भरा बैग,
एक नौकरी और एक बड़ा सा वाहन,
जिसमें लड़कियां भरी हुई हो, दे दो!
भगवान – तथास्तु!
दूसरे दिन संता गर्ल्स कॉलेज की बस का कंडक्टर बन गया…!!

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *