आईपीएल का रोमांच इस समय चरम सीमा पर है. आईपीएल नीलामी में कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा. अब ये खिलाडी ढाका प्रीमियर लीग (Dhaka Premier League) में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं. इनमे से कोई बल्ले से तो कोई गेंद और कोई अपने ऑलराउंड खेल से, ढाका प्रीमियर लीग में नाम कमाने में लगा है. आइये एक नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर-

हनुमा विहारी
Hanuma Vihari And Bengal Skipper Abhimanyu Easwaran In Dhaka Premier League  | IPL ऑक्शन 2022 में अनसोल्ड रह गए थे हनुमा विहारी, अब ढाका प्रीमियर लीग की  टीम में हुए शामिलढाका प्रीमियर लीग में हनुमा विहारी सबसे बड़े भारतीय नाम हैं. उन्होंने अब तक खेले 5 मैच में 237 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका औसत 59.25 का रहा है और उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है. वो रन बनाने के मामले में भारत के तीसरे सफल बल्लेबाज हैं.

See also  लखनऊ को तगड़ा झटका, चोट के चलते आवेश खान टीम से बाहर, मोहसिन खान को मिला ...

चिराग जानी
भारतीय बल्लेबाजों के बीच चिराग जानी ढाका प्रीमियर लीग में सबसे सफल हैं. वहीं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वो अब तक चौथे स्थान पर हैं. चिराग जानी ने अब तक खेले 7 मैचों में 68.33 की औसत से 410 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. बल्लेबाजी के अलावा चिराग जानी ने गेंद से भी कमाल किया है. उन्होंने 22.08 की औसत से अब तक 12 विकेट लिए हैं, जिसमें एक मैच में 28 रन देकर 4 विकेट लेने का कमाल भी शामिल है.

बाबा अपराजित
ढाका प्रीमियर लीग में बाबा अपराजित दूसरे सफल भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक खेले 7 मैचों में 378 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बैटिंग औसत 54 का रहा है और उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं. टूर्नामेंट के ओवरऑल रनवीरों में वो 8वें नंबर पर हैं.

See also  10 छक्के लगाकर ठोके 92 रन, RR के बल्लेबाज ने मचाया तहलका, बाल-बाल बचा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

अभिमन्यु ईश्वरन
बंगाल से आने वाले भारतीय क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन बांग्लादेश की ढाका प्रीमियर लीग में प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हैं. इस क्लब के लिए अब तक खेले 7 मैचों में उन्होंने 35.16 की औसत से 211 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 62 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है.

परवेज रसूल
जम्मू कश्मीर के परवेज रसूल गेंदबाजों के बीच सबसे सफल भारतीय हैं. वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में टॉप 5 में शुमार हैं. उन्होंने अब तक 7 मैचों में 15.41 की औसत से 7 विकेट लिए हैं, जिसमें 25 रन पर 4 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.

See also  VIDEO:ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया, 92 रन ठोक श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, बना 12 साल का अनचाहा रिकॉर्ड

गुरिंदर सिंह
चंडीगढ़ के ऑलराउंडर गुरिंदर सिंह ने भी ढाका प्रीमियर लीग में अपने ऑलराउंड खेल से दिल जीता है. उन्होंने बल्ले से 2 मैचों में 51.50 की औसत से 103 रन बनाए हैं तो इस दौरान गेंदबाजी में 4 विकेट भी हासिल किये हैं.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *