स्टाइल हो या फिटनेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कभी भी लोगो को प्रभावित करने से नहीं चूकती हैं। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी हॉट अदाओं के लिए पहचानी जाती है और उनका ड्रेसिंग सेंस भी काफी अलग रहता है। अपने जिम लुक से लेकर अपने शानदार रेड-कार्पेट तक, जब फैशन की बात आती है तो मलाइका हमेशा बोल्ड चॉइस करती हैं। लेकिन इसकी वजह से वह कई बार उप्स मोमेंट का भी शिकार भी झेलती है।

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने कुछ इस तरह की ड्रेस पहन रखी है जिसे में कैमरे में उनका उप्स मोमेंट कैप्चर हो जाता है। और उसे के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने शानदार ड्रेस पहन रखा है। इस दौरान आप को बता दें कि कैमरे के सामने जमकर पोज़ देती हुई नजर आई इस दौरान वह काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थी। फिर कुछ ऐसा हुआ की कमरे में सब कुछ कैद हो गया और मलाइका को oops moment का सामना करना पड़ा यह बात हलाकि पुरानी है पर इंटरनेट में यह बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इवेंट के दौरान मलाइका (Malaika Arora) को फ्लोर-स्वीपिंग वन-शोल्डर रफल्ड गाउन में मल्टीपल लेयर्स पहने देखा गया था. ये आउटफिट थाई-हाई स्लिट गाउन जॉर्जेस व्हील नाम के एक डिजाइनर लेबल का था. गाउन में यलो कलर के कई शेड्स थे और रफल्स द्वारा बनाए गए फ्लोरल पैटर्न ने ड्रेस को और भी खास बना दिया था.

https://youtu.be/y1ZsSYZStIE

Advertisement