Seema Haider Sachin Love Story: पबजी गेम से शुरू हुई प्रेम कहानी तीन देशों की सरहद पार करने के बाद भारत की जेल में पहुंच गई थी. अब सीमा हैदर और प्रेमी सचिन समेत पिता को भी जमानत मिल गई है.
पाकिस्तान की सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा के सचिन की प्रेम कहानी सुर्खियों में है. सचिन और सीमा मीडिया के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. लव स्टोरी कवर करने सचिन के घर आए दिन पत्रकार पहुंच रहे हैं. दोनों की प्रेम कहानी पबजी गेम से शुरू हुई थी.
आशिक से मिलने की बेताबी में सीमा हैदर तीन देशों की सरहद लांघकर ग्रेटर नोएडा पहुंच गई. चार बच्चों की मां पाकिस्तानी महिला ने साबित कर दिया कि प्यार सीमा नहीं देखता है. ग्रेटर नोएडा पहुंचने के बाद सचिन और सीमा हैदर एक महीने तक साथ रहे.
भेद खुल जाने के बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार (8 जुलाई) को ग्रेटर नोएडा की एक अदालत ने दोनों को जमानत दे दी. जेल से निकलने के बाद सीमा हैदर ने भारत में रहने की इच्छा जताई है. पाकिस्तान जाने पर महिला को हत्या कर दिए जाने की आशंका है.
धर्मांतरण कर सीमा हैदर ने सचिन के साथ रहने की इजाजत मांगी है. उसने भारत सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सीमा हैदर का पहला प्यार सचिन नहीं है.
सचिन से पहले भी सीमा हैदर की प्रेम कहानी मिस्डकॉल से शुरू हुई थी. फोन पर करीब चार महीने की बातचीत के बाद दोनों ने लव मैरिज कर ली थी. सऊदी अरब में रह रहे सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर जखरानी ने भारत सरकार से चार बच्चों को वापस भेजे जाने की गुहार लगाई है. फिलहाल पाकिस्तानी महिला प्रेमी सचिन के पते पर रह रही है.