बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) अपनी बो’ल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. सनी ने अपने करियर की शुरुआत पो’र्न इंडस्ट्री से की थी. इसके बाद वो रिएलिटी शो बिग बॉस में नजर आईं और फिर उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में बोल्ड किरदार मिलने लगे. आज सनी लियोनी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और वो लाखों दिलों पर राज करती हैं. वहीं, सनी के फैंस की लिस्ट में आ’तं’की ओ’सामा बिन लादेन (Osam’a Bin Laden) भी था. ओसामा को सनी के वीडियोज देखने की लत भी थी. इस बारे में जब सनी को पता चला तो वो हैरान रह गईं.

See also  शाहरुख खान के साथ काम करने वाली ये 6 अभिनेत्रियां अब इस दुनिया में नहीं हैं

ओसामा के घर से मिला कलेक्शन

आ’तं’की ओसामा बिन लादेन को सनी लियोनी का सबसे बड़ा फैन कहें तो गलत नहीं होगा. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि ओसामा के पास पाकिस्तान के अबोर्टाबाद वाले घर में सनी लियोनी के वीडियोज का एक बड़ा कलेक्शन था. ये कलेक्शन तब पाया गया था जब अमेरिकन क’मांडो’ज ने उसे मा’र गिराया था. वहीं, इस ख’तरना’क फैन के बारे में जब सनी लियोनी से पूछा गया तो एक्ट्रेस पहले यकीन ही नहीं कर पाईं और पूरी बात जानने के बाद हंस पड़ीं.

सनी लियोनी का रिएक्शन

सनी ने ओसामा के बारे में जानने के बाद कहा- ‘मैंने सोचा कि ये सिर्फ एक मजाक भर है. मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा’. हालांकि, उन्होंने इसके आगे कोई भी कमेंट करने से मना कर दिया था. वर्क फ्रंट की बात करें सनी लियोनी एक बार फिर से ओटीटी पर धमा’केदार वापसी करने जा रही हैं. सनी लियोनी की वेब सीरीज अनामिका 10 मार्च को रिलीज़ हो रही है.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *