गुरूवार का दिन कुरैन बंधुओं के नाम रहा. एक भाई ने T20 ब्लास्ट लीग में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली तो दूसरे ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया.

इंग्लैंड में खेली जा रही लीग टी20 ब्लास्ट के एक मैच में बेन कुरैन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. इस मैच में नॉर्थेम्प्टनशर ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बनाए. बेन करन में क्रीज पर 38 मिनट बिताए और इस दौरान 33 गेंदों का सामना करते हुए 187.87 की स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए. बेन की पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. यानी अपनी पारी के 50 रन 25 साल के बेन करन ने सिर्फ बाउंड्रीज से बनाए.

See also  आर्यन-सुहाना खान ने 20 लाख में खरीदी रन मशीन, शतकों की हैट्रिक जड़ रणजी में बल्ले से बरसाई आग

इस मैच के कुछ घंटो बाद श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में सैम कुरैन ने धमाल मचा दिया. उन्होने 10 ओवर की गेंदबाजी में 48 रन देकर 5 विकेट झटके. कुरैन की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने श्रीलंका को 241 के स्कोर पर रोक दिया.

जब बेन कुरैन रन बरसा रहे थे तब सैम कुरैन औऱ उनके बड़े भाई टॉम कुरैन उनकी बल्लेबाजी का आनंद ले रहे थे. उन दोनो का यह विडियो इंग्लैंड के एक क्रिकेटर सैम बिलिंग्स ने ट्विटर पर साझा किया है.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *