Neha Bhasin Video Viral: बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 15 में अपने अंदाज से इंप्रेस कर देने वालीं नेहा भसीन (Neha Bhasin) सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोरती नजर आती हैं. नेहा भसीन (Neha Bhasin Video) अपने गानों से ज्यादा बो’ल्ड लुक्स को लेकर इंटरनेट पर तहलका मचाती नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं नेहा भसीन (Neha Bhasin Dance Video) अक्सर ही अपने सिजलिंग हॉ’ट फोटोज और वीडियोज फैंस के लिए शेयर करती हैं. हाल ही में नेहा भसीन का पुराना वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में नेहा का लुक देख नेटीजन्स उन्हें उर्फी (Urfi Javed) 2.0 बता रहे हैं.

See also  100 एकड़ में फैले आलीशान फॉर्महाउस में खेती-बाड़ी करते हैं धर्मेंद्र, करोड़ों की सम्पत्ति के बावजूद जीते हैं साधारण जिंदगी

नेहा भसीन का वीडियो वायरल

बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin Songs) का हाल ही में सोशल मीडिया पर बोल्ड वीडियो वायरल हो रहा है.  वीडियो में नेहा भसीन (Neha Bhasin Instagram) ब्लैक कलर की बोल्ड ड्रेस में कातिलाना अंदाज दिखा रही हैं. पिन्स पर टिकी इस ड्रेस में नेहा भसीन (Neha Bhasin Viral Video) कॉन्फिडेंस के साथ अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं.पिन्स पर टिकी ड्रेस में से झांकता नूर-सा बदन देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं. नेहा के फैंस को उनका यह अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.

 

नेहा भसीन ने दिखाईं बोल्ड अदाएं

See also  छात्रों ने किया प्रोफ़ेसर साथ डांस, नज़रें पीली साड़ी वाली मैडम पर अटक गयीं

नेहा भसीन (Neha Bhasin Bold Video) ने ब्लैक ड्रेस में कभी लेफ्ट तो कभी राइट मटकते हुए अपनी अदाएं दिखाई हैं. ग्लॉसी मेकअप के साथ सिंगर ने अपने बालों को एक तरफ से पिन करके खुला छोड़ा है. नेहा का ये वीडियो किसी होटल की लॉबी में शूट किया गया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सिंगर को उर्फी जावेद (Urfi Javed) 2.0 बता रहे हैं, वहीं कुछ नेटीजन्स का कहना है कि नेहा ने तो उर्फी को भी पीछे छोड़ दिया है. नेहा भसीन अक्सर ही अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *