साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में आयरलैंड को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन टीम के बल्लेबाज सिमी सिंह की दमदार पारी ने दिल जीत लिया. उन्होने आठवे नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया.

सिमी सिंह ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया. वह आयरलैंड ही नहीं बल्कि विश्व के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिसने आठवे नम्बर पर शतक लगाया हो. जिमी सिंह ने 91 गेंदो पर 14 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए.

भारत के पंजाब से ताल्लुक रखने वाले सिमी उस समय क्रीज पर आए जब लोरकन टकर को एंडिले फेहुलकवायो ने सिर्फ एक रन पर पवेलियन भेज दिया था. एक समय आयरलैंड का कुल स्कोर 6 विकेट पर 92 रन था. इसके बाद सिमी ने शानदार बैटिंग का नमूना पेश करते हुए धमाकेदार पारी खेली.

इससे पहले आठवे नम्बर पर सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के क्रिस वोक्स और सैम कुरैन (95* रन) का था. वहीं आयरलैंड के की तरफ से कुर्तिस कैंफर ने 54 रन बनाए थे. वनडे में सातवें नंबर पर खेलते हुए बल्लेबाजी सेंचुरी है लेकिन इससे पहले आठवें या इससे निचले क्रम पर किसी बल्लेबाज का शतक नहीं था.

Advertisement