Ameesha patel H’ot L’ook: एक समय था जब लाखों लोग अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की अदाओं के दीवाने थे और बॉलीवुड का लगभग हर बड़ा निर्माता-निर्देशक उनके साथ काम करना चाहता था. उनकी शुरूआती फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की लेकिन उसके बाद अमीषा का करियर डूब गया. हालांकि, अब अमीषा (Ameesha Patel) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं जहां वो अपने फैंस के साथ बो’ल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. वो अक्सर अपनी बो’ल्ड अदाओं से लोगों को दीवाना बनाती हैं. इंटरनेट पर अमीषा की हॉ’ट तस्वीरें खूब वायरल होती हैं. वहीं, इस बार भी एक्ट्रेस ने अपने से’क्सी लुक से फैंस के दिलों को धड़काया है.

See also  सलमान ने जताई पिता बनने की इच्छा, चाहते हैं अपना वारिस, लेकिन नहीं करनी शादी!

सोशल मीडिया पर मचाया ब’वा’ल

दरअसल, सोशल मीडिया का एक लुक खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस का हद से ज्यादा बो’ल्ड अंदाज देख लोग दीवाने हो रहे हैं. पोस्ट में अमीषा बि’कि’नी लुक में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने हॉ’ल्टर नेक वाली ब्लैक बि’कि’नी पहनी थी जेसे एक्ट्रेस ने एनिमल प्रिंट वाले ट्रांसपेरेंट श्रर्ग के साथ लेयर किया था. सनग्लासेस, बिग गोल्डन हूप्स, मिनिमल मेकअप के साथ अमीषा ने इस लुक को पूरा किया था. इसके अलावा गदर की सकीना ने गले में नेकलेस पहना हुआ था जिसपर उनका नाम ‘अमीषा’ भी लिखा हुआ था. अब लोग अमीषा के लुक पर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘ब’द’न पर कपड़े तो पहने लो’. वहीं, एक और ने लिखा- ‘उम्र का लिहाज करो’.

See also  अक्षय कुमार की बीवी से बेइंतहा मोहब्बत करते थे करण जौहर, नहीं हो सकी शादी इसलिए आज तक हैं कुंवारे

 

अमीषा की फोटोज ने उड़ाए होश

अमीषा की ये फोटोज उनके गोवा ट्रिप की तस्वीरें हैं. आपको बता दें कि अमीषा पटेल 46 साल की हो चुकी हैं लेकिन अभी भी उनकी खूबसूरती और फिटनेस में कोई कमी नहीं आई है. आपको बता दें कि अमीषा ने साल 2000 में ऋतिक रोशन के साथ सुपरहिट फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो ब्लॉकबस्टर मूवी ‘गदरः एक प्रेम कथा’ में भी नजर आईं. इस फिल्म में लोगों ने उनके किरदार ‘सकीना’ को बेहद पसंद किया था. वहीं, बात करें अमीषा पटेल के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही अपनी ही सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ के सीक्वल यानी ‘गदर 2’ में एक बार फिर सनी देओल के साथ दिखाई देंगी.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *