आईपीएल के 33वें मैच में दिल्ली की टीम ने शानदार जीत दर्ज की.

दिल्ली की तरफ से शिखर धवन, अय्यर और पन्त ने शानदार बल्लेबाजी की. वहीं टीम के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे ने जबर्दस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. आपको बता दें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन का स्कोर खड़ा कीया.

हैदराबाद की तरफ से अब्दुल समद ने 28 रन जबकि राशिद खान ने 22 रन बनाये. दिल्ली की तरफ से नोर्त्जे ने 2 विकेट और अक्षर ने 2 विकेट और रबाडा ने 3 विकेट अर्जित किये.

दिल्ली की टीम ने धवन और अय्यर के बाद ऋषभ की पारियों के दम पर 17.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 139 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. दिल्ली की तरफ से नोर्त्चे ने सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

नोर्त्जे ने आईपीएल 2021 में सबसे तेज गेंद फेंकने के मामले में सिराज को पीछे छोड़ा. इतना ही नही नोर्त्जे ने आईपीएल की इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस सीजन की सबसे तेज गेंद 151.71 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से डाली.

RCB के प्रमुख गेंदबाज मो सिराज ने पिछले दिनों एक शानदार रिकॉर्ड इस दौरान अपने नाम कर लिया था. एक मैच के दौरान सिराज आईपीएल 2021 की सबसे तेज फेंकी कीर्तिमान स्थापित कर दिया था.

सिराज ने मैच के दौरान 147.67 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी.

Imageइससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिंस के नाम था जिन्होंने 146.71 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी.

आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज 

एनिरक नोर्त्जे, गेंद की रफ्तार 156.22 KMPH

डेल स्टेन, गेंद की रफ्तार 154.40 KMPH

कगीसो रबाडा, गेंद की रफ्तार 154.23 KMPH

लॉकी फर्ग्युसन, गेंद की रफ्तार 153.84 KMPH

जोफ्रा आर्चर, गेंद की रफ्तार 153.52 KMPH

पैट कमिंस, गेंद की रफ्तार 153.56 KMPH

शॉन टेट, गेंद की रफ्तार 153.43 KMPH

नवदीप सैनी, गेंद की रफ्तार 152.85 KMPH

Advertisement