आईसीसी टी20 विश्वकप के 24वें मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया.

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 19 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया.

पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे आसिफ अली ने 19वें ओवर में 4 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई. आसिफ ने 7 गेंदो पर 25 रन की नाबाद पारी खेली. आसिफ को पाकिस्तान का धोनी माना जा रहा है.

इससे पहले उन्होने ऩ्यूजीलैंड के खिलाफ 12 गेंदो पर 27 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. इस दौरान उन्होने 1 चौका और 3 छक्के लगाए थे.

आसिफ दो मैचों में बिना आउट हुए 19 गेंदो पर 52 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होने 7 छक्के और 1 चौका लगाया है. वह एक शानदार फिनिशर के रूप में उभरे हैं.

आसिफ ने टी-20 इंटरनेशनल में चार छक्कों की मदद से सबसे छोटी पारी खेली है. इस मामले में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा. सहवाग ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 26 रनों की पारी खेली थी.

आसिफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंद खेलकर (जिसमें गेंदबाजी ना की हो) मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड तोड़ा. कार्तिक ने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ 8 गेंदों में नाबाद 29 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था.

आसिफ ने इस मुकाबले में 357.1 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. यह टी20 वर्ल्डकप में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बनाए गए रन है. इससे पहले कार्लोस ब्रैथवेट ने 2016  फाइनल में 10 गेंदों में 340 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 34 रनों की पारी खेली थी.

पाकिस्तान की लगातार तीसरी जीत
आसिफ अली के अलावा टीम के कप्तान बाबर आज़म ने 47 गेंद पर 51 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होने 4 चौके लगाए. उन्होने फखर जमान (30) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े.

अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने दो विकेट लिए. वहीं एक-एक विकेट मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी और नवीन उल हक को मिला.

इससे पहले अफगानिस्तान ने खराब शुरूआत के बाद गुलबदीन (35) मोहम्मद नबी (35) और नजीबुल्ला (22) को पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे.

पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीन ने दो विकेट हासिल किए. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली और शादाब खान को एक-एक विकेट मिला.

Advertisement