आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 31वां मुकाबला खेला जा रहा है|

यह मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबू धाबी शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बैंगलोर की ओर से केएस भरत और हसरंगा डेब्यू करने का मौका दिया गया|

वहीं केकेआर की ओर से वेंकटेश को डेब्यू करने का सौभाग्य हासिल हुआ। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान कोहली मात्र 5 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर LBW आउट हो गए।

इसके बाद पडिक्कल ने केएस भरत के साथ पारी को संभाला, लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर में वह तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गये। RCB की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही|

ImageRCB की तरफ से देवदत्त ने 22 रन और भरत ने 16 रन बनाये। इनके अलावा मैक्सवेल ने 10 रन और हर्शल पटेल ने 12 रन की पारी खेली। इनके अलावा RCB का अन्य कोई बल्लेबाज कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सका।

कोलकाता की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में महज 13 रन देते हुए 3 विकेट जबकि फर्गुसन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। इनके अलावा रसेल ने लगातार गेंदों पर भरत और डिविलियर्स को लगातार गेंदों पर आउट कर RCB की टीम को झकझोर दिया।

रसेल ने इसके साथ ही आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी और बुमराह (8-8 विकेट) को पीछे छोड़ दिया। आंद्रे रसेल ने 3 ओवर में महज 9 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। RCB की पूरी टीम 19 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गयी।

आपको बता दें आईपीएल 2021 के अब तक की सफर की बात करें तो आरसीबी की टीम 7 में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर हैं|

Advertisement