हम सभी को अपने जीवन में हमेशा ही हँसते मुस्कुराते रहना चाहिए और अपने लाइफ को खुलकर एन्जॉय करना चाहिए और ऐसे में हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

पत्नी ने अपनी मां को फोन किया
पत्नी- मां मेरा उनसे झगड़ा हो गया है, मैं 3-4 महीनों के लिए घर आ रही हूं.
अब दिल थाम लो…
मां- झगड़ा उस कमबख्त ने किया तो सजा भी उसे मिलना चाहिए.
तू वहीं रुक, मैं 5-6 महीनों के लिए आ रही हूं.

सोनू मोनू से- वादा कर भाई कि तेरी शादी होगी तो
तेरी बीवी को पहले किस मैं करूंगा
मोनू- बिलकुल मेरे भाई पर मेरी भी एक शर्त है
सोनू- क्या शर्त है?
मोनू- मैं शादी आपकी बहन से करूंगा
सोनू आज तक होश में नहीं आया..

वॉट्सऐप इंस्टॉल करने के बाद पिताजी ने बेटे को मेसेज किया
पिताजी- ओये जोक्स भेज
बेटा- अभी मैं पढ़ाई कर रहा हूं
थोड़ी देर बाद…
पिताजी- मस्त था और भेज!

अध्यापक- कोई बता सकता है कि ‘वास्कोडिगामा’ भारत कब आया?
रामू- सर वो शायद सर्दियों में आया था
अध्यापक- पागल है क्या…तुझसे किसने कहा?
अध्यापक- सर मैंने किताब में फोटो देखी थी, तो उसने कोट पहन रखा था

मैडम- एग्जाम आने वाले हैं, आज हम इंग्लिश पढ़ेंगे
बच्चे- ठीक है मैडम
मैडम- A से एप्पल और बताओ A से?
टीटू- A से मुझे ना देखो, सीने से लगा लूंगा
(टीटू एक घंटे से क्लास के बहार खड़ा है)

इंग्लिश ग्रामर की टीचर- आज हम नाउन पढ़ेंगे..
टीचर- “लड़की सबसे हंस के बात करती है”,
इसमें लड़की क्या है?
पप्पू- मैडम जी, वो लड़की बिगड़ी हुई है.
किसी लड़के से सेटिंग करना चाहती है.

एक लड़का रात को देर से घर लौटा..मां- कहां से आ रहा है?
लड़का- कैबरे डांस देखने गया था
मां- हे भगवान! तूने कोई ऐसी चीज तो नहीं देखी जो तुझे नहीं देखनी चाहिए थी?
लड़का- हां मैंने देखी थी
मां- क्या देखा?
लड़का- पापा

पति से लड़ाई करने के बाद पत्नी ने कहा…
पत्नी- मैं मायके जा रही हूं और वहां जाकर तलाक के
लिए मुकदमा दायर कर करूंगी
पति- चल हट, अब ऐसी झूठी-झूठी और मीठी-मीठी बातें
करके रिझाने की कोशिश मत कर!!

एक लड़की क्लास में बार-बार अपनी नाक पोंछ रही थी.
टीचर- क्या हुआ?
लड़की- जुकाम हुआ है
टीचर- शाम को जाकर थोड़ी ब्रांडी पी लेना
लड़की(गुस्से में)- उससे चली जाएगी?
टीचर- उसके चक्कर में राजे रजवाड़े चले गए तेरी खांसी क्या चीज़ है!

बॉयफ्रेंड- मैं हनीमून पर तुम्हें शिमला ले जाऊंगा।
गर्लफ्रेंड- सच में?
बॉयफ्रेंड- हां
गर्लफ्रेंड- पहली Wedding Anniversary पर कहां ले जाओगे?
बॉयफ्रेंड- तब शिमला से वापस लाऊंगा।

जब दिवाली के मौके पर गर्लफ्रेंड ने बाॅयफ्रेंड से गिफ्ट मांगा…
गर्लफ्रेंड- पिछले साल दिवाली के मौके पर तुमने लोहे की फोल्डिंग खाट गिफ्ट में दी थी
इस साल क्या दे रहे हो
बाॅयफ्रेंड- मन ही मन बोला… फोल्डिंग खाट में करेंट

पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था…
बॉम्बे मेल- पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया।
बीवी से बोला- जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना।

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *